प्रवासी मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी, गुजरात से लौटे श्रमिकों को पहुंचाया जा रहा घर तक

प्रवासी मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी, गुजरात से लौटे श्रमिकों को पहुंचाया जा रहा घर तक

  •  
  • Publish Date - May 11, 2020 / 05:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

भोपाल। प्रवासी मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी है। सोमवार को गुजरात के मोरवी में फंसे मध्य प्रदेश के 1383 श्रमिकों को लेकर ट्रेन भोपाल पहुंची, ये श्रमिक प्रदेश के 28 जिलों के रहने वाले हैं। भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों की स्कीनिंग की गई है।

ये भी पढ़ें- कुवैत से आज राजधानी पहुंचेंगे सैकड़ों यात्री, थ्री ईएमई सेंटर में क…

सुबह का नाश्ता देने के बाद श्रमिकों को उनके घर तक भेजने की व्यवस्था की गई है। स्क्रीनिंग से लेकर बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में 4 नए मरीजों की पुष्टि और दो की मौत, ग्वालियर में भी मिले…

प्रशासन के अनुसार बाहर से आने वाले श्रमिकों को लेकर एक दिन पहले ही तैयारी पूरी की जा रही है। श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के साथ 14 दिनों तक मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की गई है।