भोपाल । प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से एक बार फिर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
राजधानी भोपाल में आज करीब 20 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। शंकर नगर, क्वीन मेरी स्कूल के पास कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।
Read More; ऐसे होगी कॉलेजों की परीक्षाएं, कोरोना के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
संत नगर, अशोका गार्डन, गीतांजलि कॉम्पलेक्स कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।
Read More; ऐसे होगी कॉलेजों की परीक्षाएं, कोरोना के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को काबू करने के लिए प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन उपाय कर रही है। बावजूद इसके संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हालात को देखते हुए मध्यप्रदेश के 12 जिलों और दो शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। बता दें कि आज आवश्यक चीजों की खरीददारी कर लें, क्योंकि आज रात 9 बजे से लॉकडाउन लगने वाला है।
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, खरगोन और रतलाम के बाद अब विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले में रविवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। वहीं, सौंसर शहर में सरकार ने लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है। जबकि बड़वानी जिले के व्यापारियों और रहवासियों ने स्वत: फैसला लेते हुए यह तय किया है कि वरला क्षेत्र में 3 दिन का लॉकडाउन रहेगा। यानि क्षेत्र में शनिवार, रविवार, सोमवार को लॉकडाउन रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 2091 कोरोना मरीज मिले हैं। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में अब तक 3937 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं मध्यप्रदेश में कल 1048 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 82 हजार 262 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। प्रदेश में अब तक 2 लाख 68 हजार 290 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 12038 हो गई है। शुक्रवार को इंदौर- 612 तो भोपाल- 425 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता के नाम संदेश दिया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में असाधारण तेज गति से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।
सरकार इस संक्रमण से निपटने पूरी तरह से तैयार है। कोरोना संक्रमण से निपटने हम हर संभव व्यवस्था करेंगे। हम सब की व्यवस्था करेंगे, इसकी चिंता आप न करें।
Read More: कोविड वैक्सीन लगने के बाद कोरोना संक्रमित होने पर स्थिति गंभीर नहीं होगी, टीका लगने के बाद भी सावधानी रखनी बेहद जरुरी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता को जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के तहत हमने गरीबों के इलाज के लिए व्यवस्था की है।
Read More; ऐसे होगी कॉलेजों की परीक्षाएं, कोरोना के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने लिया फैसला