भोपाल: प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, खबर है कि एम्स के डॉक्टर से बदसलूकी करने वाले आरक्षक को विभाग ने लाइन अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि भोपाल में एसपी साउथ साईं कृष्ण थोटा ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि एम्स में पीजी डॉक्टर ने आज डायरेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी से लौटने के दौरान पुलिस कर्मियों ने उनके साथ माारपीट किया। जरूरी दस्तावेज मांगने पर सब दिखाने के बाद भी उनके साथ मारपीट किया।
Read More: मौत के बाद मिली कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट, परिजनों ने गोपनीय तरीके
वहीं आज नाराज डॉक्टरों ने एम्स प्रबंधन और पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की। उल्लेखनीय है कि इंदौर में कुछ दिन पहले डॉक्टरों पर इलाके के लोगों ने पथराव किया था। जिसमें कुछ डॉक्टर और नर्स को चोटें आई थी। वहीं अब संकट के इस घड़ी में लोगों की जान बचाने के लिए ड्यूटी निभा रहे डॉक्टरों के साथ मारपीट करने का मामला आया है। फिलहाल एम्स प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लिया है।
Read More: श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट ने जारी किया ‘लोगो’, सूर्यवंशी प्रतीक चिन्ह
A police constable has been line attached for allegedly physically assaulting two resident doctors of AIIMS Bhopal: Deputy Inspector General of Police Irshad Wali https://t.co/KWiMlXchKF
— ANI (@ANI) April 9, 2020