सरकार के ढाई साल पूरे होने से पहले कांग्रेस का पांच दिवसीय कार्यक्रम, प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने कल पुनिया आएंगे रायपुर

सरकार के ढाई साल पूरे होने से पहले कांग्रेस का पांच दिवसीय कार्यक्रम, प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने कल पुनिया आएंगे रायपुर

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 17 जून को ढाई साल पूरे हो रहे हैं। इससे पहले कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोमवार से पांच दिवसीय कार्यक्रम तैयार की है। सोमवार को दोपहर 12 बजे राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम राज्य और संभाग स्तरीय बूथ प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे।

Read More: कोरोना संक्रमण के चलते मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का निधन, सीएम अमरिंदर सिंह ने जताया शोक

वहीं, मंगलवार को सभी प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा-संगठन और प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों का प्रशिक्षण होगा। इसी दिन प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पदाधिकारियों को संबोधित भी करेंगे, तो वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपनी सरकार के 30 माह की उपलब्धि पदाधिकारियों को बताएंगे।

Read More: अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने जी-7 शिखर सम्मेलन को असाधारण, जल्द मिलेंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से

मंगलवार के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सोमवार को शाम 4 बजे रायपुर पहुंचेंगे और वरिष्ठ कांग्रेस जनों से चर्चा करेंगे। बुधवार को महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम , महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के द्वारा पत्रकार वार्ता ली जाएगी। इसी दिन प्रदेश और जिला के प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण होगा।

Read More: गौठानों की जमीनी हकीकत, Reality Check में खुल गई पोल, कहीं गोठान ही नहीं हैं, तो ​कही व्यवस्था बेहाल 

गुरुवार को समस्त बूथ ,ब्लाक व जिला स्तर पर एक ऑडियो लॉन्च किया जाएगा। इसी तरह शुक्रवार को महंगाई के विरोध में सांकेतिक चक्काजाम सभी राष्ट्रीय और राजकीय सड़क मार्गों पर 5 मिनट तक किया जाएगा।

Read More: सनी लियोनी ने शेयर की इस साल की सबसे बोल्ड तस्वीर, तन पर है सिर्फ एक कपड़ा