कांग्रेस लेगी संकल्प, 2019 के लिए देखेगी किसका दावा कितना मज़बूत

कांग्रेस लेगी संकल्प, 2019 के लिए देखेगी किसका दावा कितना मज़बूत

कांग्रेस लेगी संकल्प, 2019  के लिए देखेगी किसका दावा कितना मज़बूत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: February 23, 2019 2:31 am IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दो दिनी संकल्प शिविर शनिवार से शुरू हो रहा है। बस्तर लोकसभा के जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर  सिहावा में,  महासमुंद लोकसभा के कुरूद तथा रायपुर लोकसभा के बलौदाबाजार और भाटापारा में जांजगीर-चांपा, लोकसभा के बिलाईगढ़ और कसडोल में शनिवार और रविवार को  संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- WHATS APP और फेसबुक में वायरल मैसेज फर्जी, चुनाव आयोग ने जारी

संकल्प शिविर के माध्यम से दावेदारों को परखने के साथ ही कमजोर बूथों की कमियां दूर करने पर फोकस किया जाएगा। राजीव भवन में प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रुम बनाया गया है। जबकि महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस के अलावा सभी मोर्चा-प्रकोष्ठो को अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी जा चुकी है। इस संकल्प शिविर के माध्यम से कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को राज्य में कांग्रेस सरकार और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे। कार्यक्रम में संबंधित विधानसभा के विधायक, जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

 ⁠


लेखक के बारे में