मरवाही उपचुनाव का दंगल, कांग्रेस स्थानीय स्तर पर जारी करेगी घोषणा पत्र, चुनाव समिति की बैठक में होगी चर्चा

मरवाही उपचुनाव का दंगल, कांग्रेस स्थानीय स्तर पर जारी करेगी घोषणा पत्र, चुनाव समिति की बैठक में होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - October 6, 2020 / 07:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

रायपुर। मरवाही उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पूरी ताकत झोंकने को तैयार है। दूसरी ओर बीजेपी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी उपचुनाव में जीत की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर घोषणा पत्र जारी करेगी।

Read More News: सतना का लाल, जम्मू-कश्मीर में पदस्थ था CRPF जवान धीरेंद्र त्रिपाठी

जानकारी के अनुसार कांग्रेस स्थानीय स्तर पर घोषणा पत्र जारी करेगी। इस घोषणा पत्र में GPM ज़िला निर्माण प्रमुखता से होगा। आगामी वर्षों में ज़िले की तस्वीर बदलने का भी वादा घोषणा पत्र में किया जाएगा।

Read More News: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने 15 महीने की बेटी के साथ आत्महत्या की

वहीं घोषणा पत्र जारी करने से पहले चुनाव समिति की बैठक में इसे लेकर चर्चा होगी। बता दें कि मरवाही विधानसभा में जोगी परिवार का ही दबदबा रहा है। वहीं अब उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव होगा। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मरवाही में 3 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

Read More News: MCI ने दी अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की अनुमति, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दी जानकारी