बीजेपी की नकल करने की कोशिश कर रही कांग्रेस : विश्वास सारंग, कहा- कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार करने का प्रशिक्षण दे सकती है | Congress trying to imitate BJP: Vishwas Sarang Said- Congress can only train to do corruption

बीजेपी की नकल करने की कोशिश कर रही कांग्रेस : विश्वास सारंग, कहा- कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार करने का प्रशिक्षण दे सकती है

बीजेपी की नकल करने की कोशिश कर रही कांग्रेस : विश्वास सारंग, कहा- कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार करने का प्रशिक्षण दे सकती है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : February 14, 2021/8:04 am IST

भोपाल। बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग शिविर पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। सारंग ने कहा कि बीजेपी विचार के पोषण के लिए राजनीति करती है, प्रशिक्षण हमारा रूटीन का कार्यक्रम है। कार्य पद्धति में और सेवाभाव ला सके प्रशिक्षण में ये संदेश है । कांग्रेस के शिविर आयोजित करने पर कहा कि कांग्रेस  केवल भ्रष्टाचार करने का ही प्रशिक्षण दे सकती है। बीजेपी की नकल करने की कोशिश कांग्रेस कर रही है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर मंत्री सारंग ने कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस बिना वजह की बात कर रही है। कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे ज्यादा थे, कांग्रेस की सरकार में महंगाई सबसे ज्यादा थी, बीजेपी जनता के हित के लिए काम कर रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करते हैं। उस पर डायरेक्ट कंट्रोल सरकार का नहीं है।

ये भी पढ़ें-
 पीएम के ‘परजीवी’ कहने से किसान समुदाय को गहरा दुख पहुंचा : किसान नेता,

कोरोना टीकाकरण में सरकारी कर्मचारियों के रुझान कम होने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमारा जो टारगेट है हम उसे पूरा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में हमने टीकाकरण अभियान को बहुत व्यापकता के साथ चलाया है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन के दूसरे डोज की शुरुआत, 23 जिलों में 793 लोगों को लगा दूसरा टीका

पुलवामा अटैक की दूसरी बरसी पर मंत्री सारंग ने कहा कि मैं पुलवामा में शहीद हुए सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। देश के सैनिकों ने एकता और अखंडता के लिए अपनी जान की कुर्बानी की है। पाकिस्तान और हमारे बाकी पड़ोसी देश जो हमारे देश में अराजकता फैलाने की कोशिश करते रहे हैं। हमारे सैनिकों ने उन सभी के सपनों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है।