रायपुर: कांग्रेस प्रवक्ता और प्रदेश सचिव विकास तिवारी ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बयान पर पलटवार किया है। विकास तिवारी ने कहा है कि राशन कार्ड में सीएम भूपेश बघेल और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की फोटो पर आपत्ति केवल ओबीसी और आदिवासी होने के आधार पर ही क्यों है और पूरे प्रदेश के सभी जनता को जब पेट भर राशन मिलने वाला है तो धन्ना सेठ उनके पेट मे मरोड़ क्यो उठ रहा है।
दरअसल प्रदेश में चल रहे राशन कार्ड के नवीनीकरण को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा था कि राशन कार्ड नवीनीकरण के नाम पर भूपेश सरकार राजनीति कर रही है और उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में मुखिया और खाद्य मंत्री की फोटो लगा कर घर-घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है जो कि सर्वथा अनुचित है।
Read More: क्रिश्चन हॉस्पिटल के बाथरूम मे मिला नवजात का शव, अस्पताल प्रबंधन में मचा हड़कंप
मूणत के इस बयान को लेकर विकास तिवारी ने आगे कहा है कि भाजपा के पूर्वमंत्री और धन्नासेठ के बयान से यही स्पष्ट होता है कि धन्नासेठ राजेश मूणत छत्तीसगढ़ के ठेठ छत्तीसगढ़िया भूपेश बघेल और आदिवासी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व को नहीं पचा पा रहे हैं। जबकि भूपेश बघेल के भागीरथी प्रयास से ना केवल प्रदेश के सभी परिवार का राशन कार्ड बनेगा बल्कि भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत का भी राशन कार्ड बनाया जाएगा और उन्हें भी कम दरों में राशन उपलब्ध कराया जाएगा। धन्नासेठ उस समय चुप क्यो थे, जब रमन सरकार हजारों करोड़ रुपए का नान घोटाला कर गरीब जनता की थाली से निवाला छीन रही थी? उस समय चुप क्यों थे जब राशन कार्डधारियों के 35 किलो चावल को मात्र 7 किलो किया था?
Read More: स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, 25 कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी
दरअसल बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के स्वयंसेवकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके सरकार द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया लोगों के हित में लिया गया निर्णय रास नहीं आ रहा है। प्रदेश को अंग्रेजो से ज्यादा लूटने वाले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के मंत्री का बौखलाना जायज है। राजेश मूणत के पेट में दर्द होना लाजमी है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aQlU-TU25Lg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>