गोपाल भार्गव के बयान पर नरेंद्र सलूजा का पलटवार, कहा- भाजपा से दूर हुए तो चूहे हो गए नेता

गोपाल भार्गव के बयान पर नरेंद्र सलूजा का पलटवार, कहा- भाजपा से दूर हुए तो चूहे हो गए नेता

  •  
  • Publish Date - July 26, 2019 / 03:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

भोपाल: नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने करारा प्रहार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सलूजा ने कहा कि गोपाल भार्गव ने विधायकों का अपमान किया है। नेता पार्टी से दूर हो गए तो इनकी नजर में वे चूहे हो गए। हम तो इन्हें मर्द व शेर मानते है, जिन्होंने सच का साथ दिया है। अभी तो शुरुआत है, आगे कई शेर सच का साथ देंगे।

Read More: Judgementall Hai Kya Movie Review: मेंटल करके छोड़ेगी ‘जजमेंटल’

ज्ञात हो कि भाजपा विधायकों द्वारा सदन में कमलनाथ के पक्ष में वोटिंग करने के मामले को लेकर शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष गोपाल भर्गव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस यह न समझे की दो चूहा मार कर शेर को लेकर आ जाएंगे।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>नेता प्रतिपक्ष भार्गव दो भाजपा विधायकों के कांग्रेस को दिये समर्थन पर बोले कि “चूहा मारकर ये ना समझे कि शेर ले आयेंगे“<br>यह तो विधायकों का अपमान है।<br>विधायक भाजपा से दूर हो तो इनकी नज़र में चूहा ?<br>हम तो इन्हें मर्द व शेर मानते है,जिन्होंने सच का साथ दिया।<br>अभी कई शेर सच का साथ देंगे।</p>&mdash; Narendra Saluja (@NarendraSaluja) <a href=”https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1154770908579422208?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 26, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: छत्तीसगढ़ के शराब दुकान में मध्यप्रदेश की शराब, 4 सेल्समैन को जेल, आबकारी उप निरीक्षक निलंबित

वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने 1 अगस्त को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में बागी हुए विधायकों को लेकर चर्चा की जाएगी।

Read More: 7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर सरकार की मुहर, बढ़े हुए वेतन के साथ मिलेगा एरियर