कांग्रेस विधायक ने जीती कोरोना से जंग, सीएम शिवराज के संपर्क में आए बीजेपी नेता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस विधायक ने जीती कोरोना से जंग, सीएम शिवराज के संपर्क में आए बीजेपी नेता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - July 28, 2020 / 01:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

जबलपुर । कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कोरोना से जंग जीत ली है। उन्हें गुरुग्राम के निजी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी

वहीं मुरैना में भाजपा नेता रघुराज कंसाना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएम शिवराज के संपर्क में आने के बाद रघुराज कंसाना ने कोरोना की जांच कराई थी ।

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में 117 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 362 नए मामले

कोरोना की रिपोर्ट में कंसाना पॉजिटिव पाए गए हैं। रघुराज कंसाना ने अपने संपर्क में आए ग्रामीणों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से कोरोना की जांच कराने की अपील की है।

रघुराज कंसाना ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपील की –

मेरे प्रिय मुरैना वासियों, मुझे माननीय मुख्यमंत्री महोदय संपर्क में आने के कारण मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया था टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं ||
Image may contain: 1 person, text that says 'मेरे प्रिय मुरैना वासियों, मुझे माननीय मुख्यमंत्री महोदय संपर्क में आने कारण मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया था टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आईहै मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आएहैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें| मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्चारंटाइन में चले जाएँ.... रघुराज सिंह कंसाना (पूर्व विधायक) मुरैना विधानसभा wkda જ रघुराज सिंह कंसाना पूर्वविधायक @raghurajsi विधानसभा kansana'