कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने ​सदन में कहा- बस्तर में नहीं मिल रही है मांग अनुसार शराब की ब्रांड, मंत्री लखमा ने दिया ये जवाब

कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने ​सदन में कहा- बस्तर में नहीं मिल रही है मांग अनुसार शराब की ब्रांड, मंत्री लखमा ने दिया ये जवाब

  •  
  • Publish Date - August 27, 2020 / 12:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

रायपुर: विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। शराब मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्षी विधायकों के बीच जोरदार बहस हुई। सदन में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। इससे पहले विपक्ष ने शराब, बोरोजगारी और कई अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं, सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से कहा कि बस्तर में मांग अनुसार शराब की ब्रांड नहीं मिल रही है। लोगों को दूसरे ब्रांड का शराब पीने मजबूर किया जा रहा है। इसके जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जिस ब्रांड की मांग होगी, जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Read More: सदन में पूर्व रमन सिंह बोले- जब विभागों के बजट में 30 प्रतिशत की कटौती गई है, तो अनुपूरक बजट की जरूरत क्यों?

सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछा कि प्लेसमेंट एजेंसी नियुक्त करने का मापदंड क्या है? किसी प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं कराई गई? प्लेसमेंट एजेंसी सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं। इसके जवाब में मंत्री लखमा ने कहा कि प्लेसमेंट एजेंसी के 700 कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है। गड़बड़ी करने वाले प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 08 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन