गुनाः मध्यप्रदेश में शराबबंदी लेकर जमकर सियासत हो रही है। जहां एक ओर पूर्व सीएम उमा भारती ने सीएम शिवराज से ट्वीट कर प्रदेश में शराबबंदी की मांग की है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार के मंत्री शराब बिक्री का समर्थन करते हुए नजर आए हैं। लेकिन अब कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी शराब बिक्री का समर्थन किया है।
Read Mroe: 7 हजार रुपए तक गिर चुकी है सोने की कीमत! निवेश करने के लिए है सुनहरा अवसर
विधायक लक्ष्मण सिंह ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है शराब बिक्री का समर्थन किया। उनका कहना है कि शराब बिक्री होने से सरकार को रेवेन्यू मिलती है, जिससे सरकार चलती है, लोगों को तनख्वाह मिलता है। सरकार रेवेन्यू का पैसा स्वास्थ्य सेवाओं पर भी खर्च करती है।
उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में शराबबंदी होने के बाद शराब तस्करी बढ़ी है, नकली शराब से सबसे ज्यादा मौत गुजरात में हुई हैं। इसलिए नकली शराब बनना बंद हो।
वहीं, इससे पहले पूर्व सीएम उमा भारती ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा था कि- बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी की जाए, शराब मृत्यु का दूत है, पर थोड़े से राजस्व के लालच में शराब माफिया शराबबंदी नहीं होने देता है। उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें की संख्या बढ़ाने के बारे में सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है । @chouhanshivraj के इस वक्तव्य का अभिनंदन है।