सरगुजाः कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरि का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिव प्रसाद हाथ में सिगरेट और फटी कमीज के साथ डीजे की धुन पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। IBC24 ने इस वीडियो को लेकर शिवप्रसाद अग्रहरि से बात की, तो उन्होंने कबूल किया कि ये वीडियो उन्हीं का है और दो से तीन साल पुराना है।
सेवादल के जिला अध्यक्ष के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में जमकर कमेंट और प्रतिक्रियाएं हो रही हैं। जिससे आने वाले दिनों में सेवादल अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मामले को लेकर जहां कांग्रेस ने नेता डांस कर रहे शिवप्रसाद को सेवादल का अध्यक्ष मानने से ही इनकार कर रहे हैं। वहीं भाजपा को भी कांग्रेस पर हमले का मौका मिल गया है।