कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- RSS नेताओं का अविवाहित होना ही हनीट्रैप का बड़ा कारण

कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- RSS नेताओं का अविवाहित होना ही हनीट्रैप का बड़ा कारण

  •  
  • Publish Date - September 27, 2019 / 10:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

भोपाल: हनी ट्रैप मामले को लेकर मध्यप्रदेश सहित कई पड़ोसी राज्यों की सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच मामले को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता माणक अग्रवाल ने मामले को लेकर भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि हनी ट्रैप मामले का सबसे बड़ा कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं का अविवाहित होना है।

Read More: निजी स्कूलों के खिलाफ हाई कोर्ट का सख्त रवैया, कहा- एक साल में 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं बढ़ा सकते फीस

अग्रवाल ने आगे कहा कि संघ के नेताओं को शादी कर लेनी चाहिए। संघ प्रमुख मोहन भागवत को भी विवाह कर लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सब पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में शुरू हुआ था। इस मामले में भाजपा के कई नेता शामिल हैं। साथ ही यह मामला 5 से 6 राज्यों में फैला हुआ है। फिलहाल मामले में एसआईटी जांच कर रही है।

Read More: होल्डिंग कंपनी के डायरेक्टर को किया डिमोट, दो सलाहकारों को किया टर्मिनेट

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Manak Agarwal, Congress on honey trapping issue in Madhya Pradesh: One of the biggest reasons for this is that RSS people do not marry. RSS people should get married. Mohan Bhagwat should also get married. <a href=”https://t.co/2akiq45P2x”>https://t.co/2akiq45P2x</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1177472312611753986?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 27, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने किया दंतेवाड़ा उप चुनाव में जीत का दावा, ​कांग्रेस की बढ़त बरकरार

वहीं, दूसरी ओर मामले में आरोपी स्वप्निल जैन को किराए से मकान देने पर पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि श्वेता स्वप्निल जैन के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। ब्रोकर के माध्यम से मैने मकान किराए पर दिया था। इससे पहले मकान के लिए एक आईएएस अधिकारी ने संपर्क किया था, लेकिन श्वेता स्वप्निल जैन के बारे में ब्रोकर ने बताया था कि 4 साल से रिवेरा टाउन में रह रही थी। कभी भी कॉलोनी के लोगों ने पार्टी या संदिग्ध लोगों को आने जाने को लेकर शिकायत नहीं की है।

Read More: नान घोटाला मामले में आया नया मोड़, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी साल 2011 से अब तक की धान खरीदी की रिपोर्ट

गौरतलब है कि बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में जांच अधिकारियों को महिलाओं से जब्त किए गए लैपटॉप और मोबाइल फोन में करीब 4000 फाइलें मिली हैं। इनमें कई अश्लील चैट के स्क्रीनशॉट, अश्लील वीडियो, समझौता करने वाले अधिकारियों के वीडियो और ऑडियो क्लिप शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इन ऑडियो और वीडियो क्लिप में कथित तौर पर नौकरशाह, मंत्री और पूर्व सांसद शामिल हैं।

Read More: 7th pay commission: दीवाली से पहले कर्मचारियों को भूपेश सरकार दे सकती है तोहफा, 5 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ मिलेगा एरियर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/EquGC6Hj9WY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>