सोनिया गांधी 30 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यसभा सांसदों से करेंगी चर्चा, छत्तीसगढ़ के तीन सांसद हो सकते हैं शामिल

सोनिया गांधी 30 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यसभा सांसदों से करेंगी चर्चा, छत्तीसगढ़ के तीन सांसद हो सकते हैं शामिल

  •  
  • Publish Date - July 27, 2020 / 11:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर: राजस्थान में मचे सियासी बवाल के बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 30 जुलाई को देशभर के राज्यसभा सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ में तीन राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम भी शामिल हो सकते हैं।

Read More: धारा 151 में गिरफ्तार 4 आरोपियों को 16 दिन रखा जेल में, ADJ ने SDM के इस तरीके को ठहराया गैर जिम्मेदाराना

मिली जानकारी के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सोनिया गांधी कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चर्चा करेंगे। वहीं, इस दौरान देश में मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की जाएगी।

Read More: तकनीकी शिक्षा विभाग ने जारी किया परीक्षाओं का टाइम टेबल, 24 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित होंगी परीक्षाएं..देखिए डेटशीट

बता दें कि कल मिले कुल मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7613 हो गई है। इनमें से 4944 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2626 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 43 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

Read More: राजधानी में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने दी जानकारी