रायपुर, छत्तीसगढ़। नगरीय निकाय के उम्मीदवार चयन के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की मैराथन बैठक बुधवार देर रात चली जिसमें लगभग सभी नगर निगमों की सभी सीटों पर सिंगल नामों पर सहमति बन गई है, जिसकी सूची आज होने वाली अंतिम बैठक के बाद जारी कर दिया जाएगा।
पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी राहत, अब नहीं करना होगा BPL कार्ड के लिए सर्वे
रात 9 बजे से शुरू हुई बैठक सुबह साढ़े 3 बजे खत्म हुई जिसमें रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर समेत सभी नगर निगमों और बची हुई नगर पालिका की हर सीट पर लंबे मंथन के बाद सिंगल नाम पर सहमति बनी। सीएम भूपेश बघेल ने बैठक खत्म होने के बाद बताया कि प्रदेश की सभी सीटों पर मंथन करना था इसलिए मैराथन बैठक चली।
पढ़ें- बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, दोनों वाहनों के उड.
सभी जगहों पर सहमति बन गई है आज होने वाली बैठक के बाद सभी सूची जारी कर दी जाएगी। वहीं प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के मुताबिक सभी सीटों पर मंथन कर सिंगल नामों पर सहमति बन गई है आज सभी सूची जारी कर दी जायेगी। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों समेत चुनाव समिति के सदस्य मौजूद थे, जहां अंदर बैठक चल रही थी वहीं कई जिलों के दावेदार और उनके समर्थक भी डटे हुए दिखाई दिए।
पढ़ें- कर्नाटक उप चुनाव: 17 में से 15 सीटों पर सुबह 7 बजे …
सड़क हादसे में 10 की मौत