डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने PCC को भेजा निंदा प्रस्ताव, मोहगांव उम्मीदवार को उपचुनाव में हराने का है आरोप

डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने PCC को भेजा निंदा प्रस्ताव, मोहगांव उम्मीदवार को उपचुनाव में हराने का है आरोप

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

भोपाल: उपचुनाव में मिली हार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह खुलकर सामने आने लगी है। कई नेताओं पर पार्टी के उम्मीदवारों को हरवाने का आरोप लग रहा है। इसी कड़ी में पार्टी ने डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ पीसीसी को निंदा प्रस्ताव भेजा है। निंदा प्रस्ताव में जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने डॉ. गोविंद सिंह को सा ल के लिए पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

Read More: नीतीश कुमार के सीएम बनते ही इस शख्स ने काट दी अपने हाथ की उंगली, अब तक काट चुके हैं चार, जानिए पूरा मामला

दरअसल डॉ. गोविंद सिंह पर आरोप है कि उन्होंने उपचुनाव में मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को जिताने के लिए नहीं बल्कि हराने के लिए काम किया है। इसी बात को लेकर जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने पीसीसी को निंदा प्रस्ताव भेजा है।

Read More: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर बनी शॉर्ट फ़िल्म की रिलीज़ को HC में चुनौती, फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग

जय श्रीराम बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इस प्रस्ताव के बाद यदि धमकी मुझे आता है, तो मैं मीडिया के सामने खुलकर कहूंगा बोलूंगा कि डॉ.गोविंद सिंह मेरी हत्या कराना चाहते हैं।

Read More: राज्य में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयाारियां शुरू, टीकाकरण के लिए 27,931 स्थलों और 8,192 वैक्सीनेटर चिन्हांकित