मारपीट के मामले में कांग्रेस पार्षद प्रकाश गीते के भाई सहित दो लोग गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मारपीट के मामले में कांग्रेस पार्षद प्रकाश गीते के भाई सहित दो लोग गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

  •  
  • Publish Date - August 30, 2019 / 05:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

दुर्ग: कांग्रेस पार्षद प्रकाश गीते के भाई सहित दो आरोपियों को पुलिस ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को​ गिरफ्तार कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। बता दें कि 20 अगस्त को प्रकाश गीते के भाई दीपक गीते और एक अन्य युवक को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियों में दीपक गीते और उनके दोस्त 3 युवकों की पिटाई करते हुए दिखाई दिए थे।

Read More: IBC24 की खबर का असर: हाइवा-डंपर से रेत परिवहन पर लगी रोक, मुख्य सचिव बोले- पिछली सरकार ने दिया था मौका

वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज किया था। इसके बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने दीपक गीते और उनके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: समाज से निष्कासित हुए पूर्व सीएम अजीत जोगी, बैठक के बाद अध्यक्ष ने सुनाया फरमान