कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक संपन्न, सीएम बघेल, पीएल पुनिया सहित सभी नेता पहुंचे मंत्री सिंहदेव के आवास

कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक संपन्न, सीएम बघेल, पीएल पुनिया सहित सभी नेता पहुंचे मंत्री सिंहदेव के आवास

  •  
  • Publish Date - November 28, 2020 / 06:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुरः कांग्रेस समन्वय समिति की अहम बैठक शनिवार देर रात संपन्न हुई। बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सहित सभी नेता स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के घर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान निगम मंडलों के नामों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही प्रदेश सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर कार्य योजना पर भी चर्चा हुई।

Read More: …मुख्यमंत्री खट्टर अगर 10 बार भी कॉल करें तो मैं उनसे बात नहीं करुंगाः सीएम अमरिंदर सिंह

बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने IBC24 से बात करते हुए बताया कि बैठक में सत्ता और संगठन में समन्वय कैसा हो इस बात पर चर्चा हुई है। वहीं, प्रदेश में जितनी भी नियुक्ति होनी है, चाहे ब्लॉक अध्यक्ष हो, जिला कार्यकारिणी हो, 15 दिनों के भीतर सभी नियुक्तियां हो जानी चाहिए ऐसा निर्देश दिया गया है। निगम मंडलों के लिए भी जल्द नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, प्रदेश में आज 17 कोरोना मरीजों की मौत, 1890 नए संक्रमितों की पुष्टि

बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और समन्वय समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Read More: मेडिकल बुलेटिनः प्रदेश में आज 1634 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 13 संक्रमितों की मौत