भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार का मुद्दा अहम रहा। लोकसभा चुनाव में 28 सीटों में मिली हार को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है। बैठक में रिपोर्ट प्रस्तूत किया गया। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में चुनाव के दौरान भीतरघात करने वाले कार्यकर्ताओं की लिस्ट भी बनाई गई है।
इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
1. रिपोर्ट में चुनाव के दौरान निष्क्रिय रहे कार्यकर्ताओं का नाम शामिल
2. संगठनात्मक बदलाव पर कोर कमेटी की बैठक में भी हुई चर्चा
3. चुनाव में निगेटिव भूमिका निभाने वालों की होगी छुट्टी
4. पीसीसी चीफ के नए चेहरे पर हुआ मंथन
5. निगम मंडलों में जल्द नियुक्ति पर बनी सहमति
6. बिजली और पानी के मुद्दों पर भी हुई चर्चा
7. सीएम कमलनाथ ने निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटने के दिए निर्देश
8. ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी पर कदम उठाने पर भी हुई चर्चा
9. बजट बैठक को लेकर हुआ मंथन
Read More: सीएम भूपेश बघेल ने स्काई वॉक तोड़ने के दिए संकेत, कहा- कोई उपयोग नहीं दिखाई देता
बैठक में पीसीसी चीफ और सीएम कमलनाथ के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया अरुण यादव, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल और विवेक तन्खा के साथ चारों कार्यकारी अध्यक्ष, दिग्विजयसिंह, विवेक तन्खा, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह, बाला बच्चन, अरुण यादव, राजमणी पटेल मौजूद रहे।