भोपाल: झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मतगणना के बाद सामने आ रहे आंकड़ों में भाजपा—कांग्रेस और जेएमएम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, झारखंड में जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाने की बवायद शुरू कर दी है। बता दें कि झारखंड में कांग्रेस—जेएमएम के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।
Read More: रिश्तेदार ने ही लूट ली नाबालिग की अस्मत, डरा-धमकाकर दिया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में सरकार बनाने को लेकर झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार दिल्ली से रांची के लिए रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है शुरुआती रुझान में सामने आए आंकड़ों को लेकर कांग्रेस यहां सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है। इसी के चलते यहां सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है।