रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजभवन में अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर टकराव लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल के नए सचिव के तौर पर नियुक्ति के बाद भी अमृत खलको ने ज्वाइनिंग नहीं की है। जबकि नियुक्ति आदेश चार दिन पहले ही जारी किया जा चुका है। वहीं, कल रविवार को अवकाश होने के चलते ज्वाइनिंग नहीं हो पाएगी।
बता दें कि बीते दिनों सरकार ने बस्तर कमिश्नर अमृत खलको का तबादला आदेश जारी करते हुए राजभवन में सचिव के तौर पर नियुक्ति दी थी। राज्य शासन ने कल दोपहर राजभवन के सचिव सोनमणि बोरा को हटाकर अमृत खलको को नया सचिव नियुक्त कर दिया था। लेकिन वे अभी तक ज्वाइनिंग नहीं लिए हैं।