सुकमा, छत्तीसगढ़। नक्सली कमांडर रमन्ना की हाल की तस्वीर जारी की गई है। नक्सली प्रवक्ता विकल्प ने ये तस्वीर जारी की है। 7 दिसंबर की रात नक्सली कमांडर रमन्ना की मौत की खबर आई थी। पुलिस ने भी मौत की पुष्टि की थी। बताया जा रहा है कि ये तस्वीर करीब 25 साल पुरानी है।
पढ़ें- सोनिया गांधी का बयान, देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल, हर रोज संविधान.
तेलंगाना के वारंगल का रहने वाला रमन्ना नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सचिव था। उस पर तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने करीब 2.40 करोड़ रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। अकेले छत्तीसगढ़ पुलिस ने उस पर 40 लाख रुपए का इनाम रखा था।
पढ़ें- भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी की ललकार, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं…
बताया जाता है कि पुलिस के पास रमन्ना की जवानी की तस्वीर है। इसके बाद से उसकी तस्वीर अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई है और अब रमन्ना काफी बूढ़ा भी हो चुका था। वहीं पुलिस का कहना है कि जब भी किसी नक्सली नेता की मौत होती है तो उनकी जीवनी का प्रकाशन नक्सली करते हैं और पूरी कहानी बताते हैं।
पढ़ें- भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी की ललकार, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं…
बारिश और ओलों ने बढ़ाई किसानों की चिंता