प्रदेश की राजधानी में कंप्लीट लॉक डाउन, सीमाएं सील करने के निर्देश, आवश्यक सेवाओं को रखा गया मुक्त

प्रदेश की राजधानी में कंप्लीट लॉक डाउन, सीमाएं सील करने के निर्देश, आवश्यक सेवाओं को रखा गया मुक्त

  •  
  • Publish Date - March 23, 2020 / 02:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में भी कई जिलों में लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन सभी जगह जरूरी सुविधाओं और आवश्यक वस्तुओं की दुकाने चालू रखने के निर्देश हैं। मध्यप्रदेश में 17 जिलों में लॉक डाउन घोषित किया गया है। भोपाल, टीकमगढ़, मुरैना, अनूपपुर, डिंडोरी 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेंगे।
रतलाम, श्योपुर, उज्जैन, सिवनी, बालाघाट, मंदसौर, मंडला, गुना 25 मार्च तक तक पूरी तरह बंद रहिंगे। कटनी, शिवपुरी, रीवा 24 मार्च तक और शहडोल 23 मार्च तक लॉक डाउन की पोजीशन में रहेगा।

ये भी पढ़ें- आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं को छोड़कर 5 अप्रैल तक बंद रहेंगे प्रतिष्ठान, …

वहीं मध्यप्रदेश में 31 मार्च तक सभी उड़ानें बन्द कर दी गई हैं। 31 मार्च तक भोपाल को टोटल लॉक डाउन किया गया है। पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पालन न करने पर पुलिस सख्ती बरतेगी ।

ये भी पढ़ें- CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, खुदकुशी की वजह तलाश रह…

दूध, दवा, किराना, पेट्रोल पंप और रसोई गैस पर रोक नहीं होगी। सभी धार्मिक स्थल 31 मार्च तक बन्द कर दिए गए हैं। भोपाल जिले की सीमा को सीलकर दिया गया है। रेल और सड़क मार्ग से प्रवेश प्रतिबंधित लागू कर दिया गया है। जिले से बाहर जाना भी प्रतिबंधित किया गया है। सभी शासकीय दफ्तर अर्ध शासकीय दफ्तर बन्द कर दिए गए हैं। घर- घर जाकर दूध पेपर बांटने वाले विक्रेता को सुबह 6.30 से 9.30 तक छूट दी गई है। इमरजेंसी सेवाएं स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड, पुलिस, राजस्व, बिजली, दूरसंचार, नगरपालिका, पंचायत जैसे विभाग लोगों की मदद के लिए खुले रहेंगे ।