लेखिका अरुंधति राय के खिलाफ 15 थानों में शिकायत, पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी का आरोप

लेखिका अरुंधति राय के खिलाफ 15 थानों में शिकायत, पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी का आरोप

  •  
  • Publish Date - April 27, 2020 / 07:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुर। प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति राय के खिलाफ रायपुर समेत भिलाई, दुर्ग, बेमेतरा और बिलासपुर के पुलिस थानों में 15 शिकायतें की गई हैं। दुर्ग, भिलाई में 8, रायपुर में 5, बिलासपुर में 1 और बेमेतरा में 1 शिकायत दर्ज कराई गई है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी लीगल टीम ने FIR के लिए आवेदन दिया है।

ये भी पढ़ें- एक परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, बहू ही न…

छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी की लीगल टीम ने अरुंधति राय के खिलाफ थानों में शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि जर्मन मीडिया संस्थान डीडब्ल्यू न्यूज को इंटरव्यू देते हुए अरुंधति राय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार पर अत्यंत अवांछनीय एवं निंदनीय टिप्पणियां की गईं हैं।

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेसिंग में शामिल होंगे मध्यप्रदेश- छत्तीसग…

 छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी की लीगल टीम ने बताया है कि रायपुर के पांच, दुर्ग के तीन, भिलाई के पांच, बिलासपुर और बेमेतरा के एक-एक पुलिस थाने में शिकायत की गई है।