पुलिस विभाग में पदोन्नति की जांच के लिए समिति गठित, पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुए प्रमोशन के दस्तावेज खंगालेगी कमेटी

पुलिस विभाग में पदोन्नति की जांच के लिए समिति गठित, पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुए प्रमोशन के दस्तावेज खंगालेगी कमेटी

  •  
  • Publish Date - July 25, 2019 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

रायपुर। पुलिस विभाग में जनवरी 2010 से दिसम्बर 2015 के मध्य कई ऐसे पुलिस कर्मियों को पदोन्नति दी गई है, जो नियमानुसार इसकी पात्रता नहीं रखते हैं। मीडिया के जरिए ये जानकारी मिलने के बाद पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने इस संबंध में दस्तावेजों की जांच, परीक्षण के लिए समिति गठन के आदेश जारी किए है।

ये भी पढ़ें- नकली घी के कारोबार का खुलासा, लोगों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिल…

समिति को अविलंब समस्त दस्तावेजों की जांच कर अनुशंसा सहित प्रकरण, जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई न करने पर हाईकोर्ट ने भेजा अ…

समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन अशोक जुनेजा को बनाया गया है। सदस्यों में उप पुलिस महानिरीक्षक एस.आई.बी. सुन्दरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन ओपी पॉल, उप पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग एस. सी. द्विवेदी और उप पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अजय यादव शामिल हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6t6RspP-7bY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>