कमिश्नर ने 11 संकुल प्राचार्यों को किया निलंबित, 23 स्कूलों में तालाबंदी करने के मामले में पाए गए दोषी

कमिश्नर ने 11 संकुल प्राचार्यों को किया निलंबित, 23 स्कूलों में तालाबंदी करने के मामले में पाए गए दोषी

  •  
  • Publish Date - October 4, 2019 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रीवा: संभाग कमिश्नर डॉ अशोक भार्गव ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल डॉ डॉ अशोक भार्गव ने 11 संकुल प्राचार्यों को निलंबित करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि इन सभी प्राचार्यों को बीते दिनों स्कूलों में तालाबंदी किए जाने के मामले में दो​षी पाया गया था। मामले में जांच के बाद संभाग कमिश्नर ने सभी को निलंबित कर दिया है।

Read More: हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण स्टे पर सिंहदेव ने कहा, जनसंख्या के आधार पर दिया जा रहा आरक्षण, कोर्ट में रखेगें अपना पक्ष

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों ने बीते दिनों संभाग के 23 स्कूलों को बंद करवाया था। मामले की शिकायत के आधार पर संभाग कमिश्नर डॉ अशोक कुमार भार्गव ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान स्कूल में तालाबंदी करने के मामले में 11 संकुल प्राचार्यों को दोषी पाया गया। जांच के बाद डॉ अशोक कुमार भार्गव ने सभी को निलंबित करने का आदेश दिया है।

Read More: बालाकोट एयर स्ट्राइक पर एयरफोर्स ने जारी की प्रमोशनल फिल्म, ​वीडियो में देखिए कैसे हुए आतंकी कैंप तबाह