छत्तीसगढ़ में अब कलेक्टर तय करेंगे लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए या नहीं, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ में अब कलेक्टर तय करेंगे लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए या नहीं, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - August 5, 2020 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना नए मरीजों के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 अगस्त तक शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू किया है। लेकिन अब लोगों में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर लोगों में संशय बरकरार है। वहीं, लॉकडाउन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल और मंत्रियों के बीच सभी शहरों में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जानकारी देते हुए बड़ी बात कही है।

Read More: बौखलाए ओवैसी! कहा- राम मंदिर की आधारशिला रखकर पीएम मोदी ने किया उल्लंघन, यह लोकतंत्र-धर्मनिरपेक्षता की हार और जीत है हिंदुत्व की

बैठक के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन आगे बढ़ाने का आधिकार सरकार ने जिला कलेक्टर्स को दिया है। अब वे ही तय करेंगे कि जिले में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए या नहीं। वहीं, इस दौरान मंत्री चौबे ने बताया कि आज सरकार ने गोधन न्याय योजना के हिग्राहियों को 1 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान किया है। अब सरकार ने यह तय किया है ​कि हर महीने 5 और 20 तारीख को गोधन न्याय योजना के हिग्राहियों को भुगतान किया जाएगा।

Read More: भारत को अटैक ड्रोन, 1000 पौंड के बम देगा अमेरिका, चीन की बढ़ी टेंशन