रायपुर: शिक्षण सत्र के शुरूआत होने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्कूलों को निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं, लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई भी लागातार जारी है। इसी बीच खबर आई है कि जशपुर जिला कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश पर डीओ ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला फरसा में पदस्थ शिक्षक राजेश लकड़ा के खिलाफ लगातार शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत मिल रही थी। साथ ही यह भी जानकारी मिली थी कि शिक्षक राजेश लकड़ा कभी भी बिना कोई सूचना के कई दिनों तक स्कूल से गायब रहते हैं। मामले में सज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने राजेश लकड़ा को निलंबित करने का निर्देश जारी किया है।
वहीं, दूसरी ओर प्राथमिक शाला तुरंगाखार में पदस्थ शिक्षक अजयदान मिंज अकसर शराब पीकर स्कूल आते थे। हद तो तब हो गई जब वो क्लास में बच्चों को पढ़ाने के बजाए शराब के नशे में धुत्त होकर नींद भांजते थे। मामले की जानकारी होने पर कलेक्टर ने शिक्षक अजयदान मिंज को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया है।
निलंबन अवधि में राजेश लकड़ा, प्रधानपाठक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, दुलदुला और अजयदान मिंज, सहायक शिक्षक, का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कांसाबेल निर्धारित किया गया है। इस अवधि में नियमानुसार जीवननिर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Read More: प्रतिष्ठित दुकान में बिक रही थी मिलावटी मिठाई, खाद्य विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप