कोबरा ने फैलाया फन तो हाइवे पर थम गए सैकड़ों गाड़ियों के पहिए, रायपुर- जबलपुर मार्ग पर लगा लंबा जाम

कोबरा ने फैलाया फन तो हाइवे पर थम गए सैकड़ों गाड़ियों के पहिए, रायपुर- जबलपुर मार्ग पर लगा लंबा जाम

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 04:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

कबीरधाम । जिले के चिल्फी घाटी में नेशनल हाइवे रायपुर- जबलपुर में लगभग आधे घंटे तक फन फैलाए बैठा रहा, जो कि क्षेत्रवासियों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: वाहन की टक्कर से गर्भवती मादा तेंदुए की मौत

रविवार की रात लगभग 8 बजे चिल्फी में बीच मार्ग में कोबरा सांप के बैठे रहने से आवागमन भी बंद रहा। सड़क के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियों की लाइन लग गई, लोगों की मानें तो त्योहार पर आस्था की वजह से सांप को भगने का प्रयास नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें:- प्रेमी ने प्रेमिका पर फेंका तेजाब, मन नहीं भरा तो पेट्रोल डालकर किय…

इस बीच कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि कुछ समय बाद कोबरा अपने आप सड़क से उतर कर जंगल की ओर चले गया।