एक बार फिर दिखी सीएम की संवेदनशीलता, अब शाम साढ़े पांच बजे फेसबुक लाइव के जरिए होंगे जनता से रुबरु

एक बार फिर दिखी सीएम की संवेदनशीलता, अब शाम साढ़े पांच बजे फेसबुक लाइव के जरिए होंगे जनता से रुबरु

  •  
  • Publish Date - March 28, 2020 / 07:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन में जब पूरा देश घरों में है, उस समय पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं। सीएम शिवराज ने अपनी संवेदनशीलता के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार फिर जब सीएम शिवराज हालातों काजायजा लेने सड़कों पर निकले तो उन्होंने यातायात पुलिस कर्मी से उसका हालचाल पूछा,छोटे फल व्यापारी से भी पूछा कोई समस्या तो नहीं है।

ये भी पढ़ें- 14 अप्रैल तक सभी घरेलु उड़न रद्द, कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर …

 कुछ नागरिकों ने सीएम का अभिवादन किया । सीएम ने कुछ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश भी दी। सीएम शिवराज ने वाहनों की व्यवस्था भी देखी।

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ एक्शन में सीएम, वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से करेंगे व 

वहीं सीएम शिवराज के फेसबुक लाइव कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है। सीएम शिवराज अब शाम 5.30 बजे फेसबुक लाइव होंगे। इससे पहले सीएम
शाम 6 बजे फेसबुक से जुड़ने वाले थे । मध्यप्रदेश में कोई भी व्यक्ति फेसबुक लाइव के जरिए सीएम से सवाल पूछ सकता है।