भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सीएम ने बुधवार को कलेक्टर, कमिश्नर के साथ कांफ्रेंस कर विभिन्न शहरों में कानून व्यवस्था की जानकारी ली हैं। इस कांफ्रेंस में सीएम शिवराज सिंह नाराज हो गए।
ये भी पढ़ें- नगरीय निकाय के लिए आरक्षित सीटों का ऐलान, देखें हर वर्ग के लिए निर्धारित सीटों की संख्या
सीएम ने कटनी कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई है। कटनी में किसानों के जाम लगाए जाने की जानकारी सीएम ने मांगी थी, कटनी कलेक्टर की कार्रवाई से सीएम नाखुश नजर आए। सीएम शिवराज ने घटना का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- ‘विधायक तुंहर दुआर’ कार्यक्रम का आठवां दिन, विधायक विकास उपाध्याय ने 54 लाख रु
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नीमच एसपी को भी फटकार लगाई है। काम में हो रही लापरवाही को लेकर सीएम उखड़ गए और उन्होंने एसपी से अपनी नाराजगी जताई। नीमच में पुलिसकर्मियों के अपराधियों को संरक्षण देने पर सीएम नाराज हुए हैं।