शहरी नवाचार सम्मेलन में सीएम का संबोधन, स्मार्ट सिटी को लेकर आयोजित है कार्यक्रम | CM's address at the Urban Innovation Conference Program is organized for smart city

शहरी नवाचार सम्मेलन में सीएम का संबोधन, स्मार्ट सिटी को लेकर आयोजित है कार्यक्रम

शहरी नवाचार सम्मेलन में सीएम का संबोधन, स्मार्ट सिटी को लेकर आयोजित है कार्यक्रम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: September 28, 2019 4:59 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 28 सितम्बर को राजधानी रायपुर के होटल सायाजी में आयोजित शहरी नवाचार सम्मेलन में शामिल हुए। सुविधाओं के विस्तार पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने इंटरनेशनल कांफ्रेस को संबोधित किया । कार्यक्रम में विदेशी विशेषज्ञ भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- वृद्ध के लिए घर ही बनी चिता, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में सब कुछ तबाह

इससे पहेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भिलाई-3 से कार द्वारा रवाना होकर साढ़े दस बजे रायपुर पहुंचें। राजधाननी में प्रवेश करते ही सीएम सीधे शहरी नवाचार सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे।

ये भी पढ़ें- घर में सो रहे परिवार पर हाथियों का हमला, महिला को कुचला, 4 साल का मासूम

अपने संबोधन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जल्दबाज़ी में नया रायपुर का निर्माण किया गया है। राजधानी को तीस किमी दूर कर दिया गया है। जल्दबाजी में आधी रौनक 30 किमी दूर शिफ्ट कर दी गई है। अपने भाषण में सीएम ने ने कहा कि
गांधी जयंती के दिन झाड़ू लेकर फ़ोटो खिंचाने से गांधी का सपना पूरा नहीं होगा । राजीव गांधी जी के सपनों को पूरा नहीं होने दिया जा रहा है । हमें ऐसी स्मार्ट सिटी नहीं चाहिए जहां लोग सड़क पर सोएं। हमको संकल्प लेना कि कचरे बाहर न फेंका जाए। सीएम ने कहा कि इनोवेशन का मतलब सिर्फ बदलाव नहीं है, बल्कि लोगों को जोड़कर काम करने को बदलाव कहा जाए । सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब पछतावे क्या होए जब चिडिया चुग गई खेत । 15 वर्षों में अधिकारों को लगातार छीनने का काम हुआ है ।