सीएम करेंगे मिलावट से मुक्ति अभियान का शुभारंभ, नगरीय निकायों के लिए जारी करेंगे 497.50 करोड़ रु | CM will launch a campaign to get rid of adulteration Will release funds for urban bodies

सीएम करेंगे मिलावट से मुक्ति अभियान का शुभारंभ, नगरीय निकायों के लिए जारी करेंगे 497.50 करोड़ रु

सीएम करेंगे मिलावट से मुक्ति अभियान का शुभारंभ, नगरीय निकायों के लिए जारी करेंगे 497.50 करोड़ रु

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: November 11, 2020 2:44 am IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 9 सीटे आई हैं।
प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की शिवराज सरकार आ गई है। वहीं बीजेपी की बड़ी जीत के आज सीएम शिवराज कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे।

ये भी पढ़ें- विधायक रेणु जोगी बोली- कांग्रेस जश्न मनाकर फिर से स्वर्गीय जोगी का …

देखें सीएम शिवराज के कार्यक्रमों की रुपरेखा-

CM शिवराज सिंह चौहन सुबह 11 बजे तुलसी मानस प्रतिष्ठान की प्रबंधकारिणी समिति की  बैठक  लेंगे।
दोपहर 12 बजे पूर्व CM स्व सुंदरलाल पटवा के जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
दोपहर 3.25 में मिलावट से मुक्ति अभियान का करेंगे शुभारंभ..9 संभागीय चलित प्रयोगशालाओं को हरी झण्डी दिखाएंगे

ये भी पढ़ें- धान खरीदी पंजीयन की तारीख 17 नवंबर तक बढ़ी, CM भूपेश बोले- किसानों …

दोपहर 3.30 में 15वें वित्त आयोग के 497.50 करोड़ रु की राशि को नगरीय निकाय को VC के माध्यम से जारी करेंगे ।
शाम 4 बजे स्मार्ट सिटी भोपाल की  बैठक लेंगे।
सीएम शिवराज शाम 4.30 बजे जिला स्तरीय सुधार योजना के तहत (EODB) वन भूमि से दूरी एवं ईको सेन्सिटिव जोन में न होने बाबत् ऑनलाइन प्रमाणपत्र देने संबंधी सॉफ्टवेयर लांच  करेंगे।
शिवराज शाम 4.30 बजे सतपुडा टाइगर रिजर्ब होशंगाबाद के वनग्रामों से विस्थापित व्यक्तियों की सम्स्याओं के निदान तथा उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा करेंगे ।

Read More News: सांवेर सीट पर कांग्रेस की आपत्ति के बाद रोकी गई मतगणना, EVM से छेड़छाड़ का आरोप

इससे पहले मंगलवार को बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने IBC24 से खास बात की।सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार के 7 महीने के कार्यकाल पर मुहर लगाईं है।

Read More News: मध्यप्रदेश उपचुनाव परिणाम: अनूपपुर से बीजेपी के बिसाहूलाल

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है। वहीं बीजेपी को जिन क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा। वंहा उनकी समीक्षा की जाएगी। वहीं मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि खाली पड़े 5 मंत्री पद को लेकर फिलहाल अभी विचार नहीं किया है। जल्द ही चर्चा होगी।

Read More News: मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की पहली जीत, ब्यावरा सीट से रामचंद्र दांगी 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers