प्रदेश के बजट के लिए सीएम करेंगे अहम बैठक, मुख्य सचिव- वित्त विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद

प्रदेश के बजट के लिए सीएम करेंगे अहम बैठक, मुख्य सचिव- वित्त विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद

  •  
  • Publish Date - March 1, 2020 / 05:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार का बजट 2020 इस बार खास होने जा रहा है। इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ इस संबंध में 1 मार्च को राजधानी भोपाल में सीएम इस पर अहम चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर अधिकारियों को पूरे दस्तावेज समेत तैयारी के लिए पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। इस बैठक में वित्त मंत्री तरुण भनोत, मुख्य सचिव, समेत वित्त विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- हिंसा में इंसानियत: कहीं हिंदू ने मुस्लिमों की दुकानें जलने से बचाई…

मुख्यमंत्री कमलनाथ के दावोस दौरे से लौटने के बाद सेही मध्यप्रदेश के बजट की तैयारियों तेज हो गई थी। बताया जा रहा है कि सरकार के विजन टू डिलीवरी रोडमैप 2025 के आधार पर बजट में विभागों के लिए प्रावधान करने की तैयारी है। हर विभाग कुछ नए काम हाथ में लेगा और इसके लिए समयबद्ध कार्ययोजना भी तैयार करेगा।

ये भी पढ़ें- आजम खां पर लगे है बकरी और भैंस चोरी समेत 47 आरोप, भारी सुरक्षा व्यव…

मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्राथमिकता हर काम को प्रोजेक्ट मोड में करवाने पर है। इसके लिए समय सीमा भी तय कर बजट का आवंटन किया जा सकता है। बजट में रोडमैप के हिसाब से प्राथमिकताएं रखी जाएंगी। यह भी बताया जा रहा है कि कर्ज माफी योजना का सरकार 2020-21 में पूरा करने का लक्ष्य तय कर सकती है। इसी कारण से कृषि और सहकारिता विभाग अप्रैल से कर्जमाफी का तीसरा चरण शुरू कर सके। इसमें नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए बजट का भी प्रावधान रखा जाएगा।