सीएम अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, दो जिलों का करेंगे दौरा, इस शहर में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 7 केंद्र

सीएम अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, दो जिलों का करेंगे दौरा, इस शहर में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 7 केंद्र

  •  
  • Publish Date - January 16, 2021 / 04:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

भोपाल। देश में आज से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरु होने जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे हमीदिया अस्पताल पहुंचेंगे उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, राहुल गांधी के बयान और कृत्य पर कांग्र…

अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित रहने के अलावा CM शिवराज सिंह चौहान आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
CM शिवराज आज सिंगरौली, शहडोल का भी दौरा करेंगे। CM शिवराज सिंगरौली में कोविड वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे। सीएम यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। सीएम शिवराज दोपहर 2.45 बजे शहडोल पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात 7 बजे रेत ठेकेदारों से भी चर्चा करेंगे ।

ये भी पढ़ें- 300 से 400 आतंकवादी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने की फिराक में हैं :…

पूरे प्रदेश के साथ जबलपुर में भी कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो रही है। रिटायर्ड स्वास्थ्य संचालक डॉ केके शुक्ला को पहला टीका लगाया जाएगा। जबलपुर में 7 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। जिला अस्पताल, मेडिकल अस्पताल, रेलवे अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा। वहीं जिले में स्थित पनागर, सिहोरा, शहपुरा, कटंगी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान शुरु किया गया है।