भोपाल। राज्य सरकार मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तैयार करने जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने एक बैठक बुलाई थी। सुबह 10 बजे मंत्रालय में आयोजित इस बैठक में कमिश्नर, कलेक्टर, डीआईजी, एसपी और फूड विभाग के अफसर शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- मिलावट के खिलाफ एक्शन में सरकार, अमानक खाद बीज बेचने वालों पर पैनी …
कैबिनेट मंत्री की बैठक के बाद सीएम कमलनाथ ने भी मिलावट के खिलाफ कड़े तेवर अपनाए हैं। मिलावट को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नासूर बताते हुए कि हम इसे कहा हर हाल में नेस्तनाबूत करेंगे। सीएम ने मिलावट के खिलाफ सतत अभियान चलाते रहने की बात कही। सीएम कमलनाथ ने इस तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि मिलावट नहीं रोके जाने के भयावह परिणाम सामने आ रहे हैं। पहले कभी इसे रोकने के प्रयास नहीं किए गए हैं।
खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिये हम निरंतर कड़े क़दम उठा रहे है।
मिलावट एक नासूर है , इसे हम हर हाल में नेस्तनाबूद करके रहेंगे।
3/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 6, 2019
किस प्रकार थोड़े से स्वार्थ व मुनाफ़े की ख़ातिर लोगों के स्वास्थ्य के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है।
आश्चर्य इस बात का है कि इस गौरखधंधे को रोकने के लिये कोई ठोस प्रयास पहले नहीं हुए अन्यथा यह मर्ज़ जो आज एक गंभीर बीमारी बन चुका है,बन नहीं पाता।
2/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 6, 2019
ये भी पढ़ें- धारा 370 हटाने को पूर्व सीएम ने बताया ऐतिहासिक कदम, मोदी-शाह को दी …
बता दें कि राज्य में मिलावटखोरी के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में मिलावट के अवैध करोबार का खुलासा हुआ है। प्रशासन ने कई लोगों पर रासुका भी लगाया है तो कईयों को लाखों का जुर्माना भरने का नोटिस जारी किया गया है।
दूध व दूध उत्पादक पदार्थों से शुरू हुआ मिलावट के ख़िलाफ़ हमारा अभियान सतत जारी है।
प्रदेश को मिलावट मुक्त बनाने तक यह अभियान जारी रहेगा।
प्रदेश में मिलावट के प्रतिदिन के ख़ुलासे से मिलावट की भयावह तस्वीर सामने आती जा रही है।
1/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 6, 2019
ये भी पढ़ें- मिलावट पर एक्शन प्लान, सिलावट ने बुलाई आज अधिकारियों की बैठक
मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय मंत्री व कलेक्टर से लेकर पुलिस तंत्र भी मिलावटखोरी के खिलाफ सक्रिय हैं। इसी कड़ी में सरकार लंबे समय तक के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार करके कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में मिलावटखोरों को चेतावनी दी है कि लोगों की जान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए।