मंत्रियों को सीएम शिवराज की नसीहत, कहा- ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए सक्रिय हो जाते हैं दलाल, सतर्क रहें ऐसे लोगों से

मंत्रियों को सीएम शिवराज की नसीहत, कहा- ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए सक्रिय हो जाते हैं दलाल, सतर्क रहें ऐसे लोगों से

  •  
  • Publish Date - January 5, 2021 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

भोपालः सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि कई बार ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए दलाल सक्रिय हो जाते हैं। हमें इनसे बचना है, यह ऐसे दलाल होते हैं जो आपके साथ बैठते हैं और बाहर निकलकर कहते है कि बात हो गई, काम हो जाएगा। ये इस इंतजार में रहते है कि कब आपके पास कोई जगह खाली हो और चिकनी चुपड़ी बात कर अपनी नियुक्ति करा लें, इनसे सावधान रहें।

Read More: सीएम बघेल ने ऐतिहासिक भीमा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों का किया लोकार्पण, तालाब में लिया बोटिंग का आनंद

इससे पहले उन्होंने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस दिन आप भोपाल में रहेंगे, दौरे नहीं होंगे, उस दिन एक मंत्री के साथ सुबह चाय पर चर्चा होगी। प्रत्येक 3 महीने में पूरी टीम एक बार इस तरह की बैठक करेगी। कोई विभाग अपनी विशेष उपलब्धि पर अपना प्रेजेंटेशन देना चाहे तो वो दे सकते हैं। आप सब मेहनत परिश्रम की पराकाष्ठा करें लेकिन कुछ समय परिवार को भी दें। बेहतर काम करें, तनाव न रखे, तन्मयता के साथ काम करें, आनंद में रहें। कोई फाइल ज्यादा दिन न रुके , पेंडेंसी न रखें।

Read More: सीएम बघेल ने खरीदी केंद्र सरखो में धान को हाथों से रगड़ कर टूट और पाखड़ की गुणवत्ता को परखा