सीएम शिवराज करेंगे अपना प्लाज़्मा डोनेट, कोरोना के खिलाफ जीत चुके हैं जंग, एंटीबॉडी विकसित होने पर करेंगे प्लाज़्मा डोनेट

सीएम शिवराज करेंगे अपना प्लाज़्मा डोनेट, कोरोना के खिलाफ जीत चुके हैं जंग, एंटीबॉडी विकसित होने पर करेंगे प्लाज़्मा डोनेट

  •  
  • Publish Date - August 10, 2020 / 03:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने अपना प्लाज़्मा डोनेट करने का ऐलान किया है। सीएम शिवराज की एन्टी बॉडी डेवलप होने पर प्लाज़्मा डोनेट करेंगे।

ये भी पढ़ें- स्कूल खुलते ही सैकड़ों छात्र हुए कोरोना संक्रमित, टीचर-स्टॉफ में भी…

सीएम शिवराज डॉक्टरों की सलाह पर प्लाज़्मा डोनेट करेंगे । इस बीच सीएम ने कहा कि कोरोना पर जीत जरूरी है।

ये भी पढ़ें- सावधान! प्याज खाकर संक्रमित हो रहे हैं लोग, अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंस…

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि वह इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उपचार के बाद अब स्वस्थ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए वह प्लाज्मा दान करेंगे। सीएम ने कहा है कि कोरोना वायरस पर जीत से कम कुछ नहीं चाहिए। प्रदेश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर को न्यूनतम करने के लिए प्रशासन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ और जनसामान्य को साथ मिलकर काम करना होगा।