सीएम शिवराज करेंगे कोरोना संक्रमण बचाव उपायों पर समीक्षा, मंत्रालय में शाम 4 बजे करेंगे बैठक

सीएम शिवराज करेंगे कोरोना संक्रमण बचाव उपायों पर समीक्षा, मंत्रालय में शाम 4 बजे करेंगे बैठक

  •  
  • Publish Date - April 10, 2020 / 05:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कर्मचारियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान  कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बैठक करेंगे। आज यानि 10 अप्रैल को शाम साढ़े 4 बजे मंत्रालय में ये बैठक आयोजित है।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: लॉकडाउन में भी तेजी से बढ़ रहा कोरोना का मामला, आंकड़ा…

 बैठक में कोरोना वायरस पर नियंत्रण विषय पर चर्चा होने की संभावना है,  इस बैठक में कौन- कौन शामिल होगा, इसके विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है। बता दें कि सीएम शिवराज लगातार बैठक कर स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- दूरदर्शन के लौटे पुराने दिन, ‘श्रीराम’ ने दिलाई नंबर वन पोजीशन, टी…

इससे पहले वे टेलीफोन पर राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा कर चुके हैं। प्रदेश भर में राजस्व वसूली और कोरोना महामारी में तैनात राजस्व कर्मचारियों से सीएम ने बीते दिनों चर्चा की थी। इनके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में जनसंपर्क अधिकारियों से भी चर्चा कर लोगों से कम्युनेकेट करने पर चर्चा की थी।