भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज महंगाई, खंडवा लोकसभा उपचुनाव समेत अन्य मामलों पर बयान दिया है। महंगाई के मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि पेट्रोल जब 50 रुपए था तब शिवराज साइकिल से घूमते थे। अब पेट्रोल-डीजल 100 रुपए हो गया है। क्या करेंगे।
Read More News: छोटा सत्र…बड़ा बवाल! चार दिन के छोटे सत्र में सदन में कौन से बड़े मुद्दों की गूंज सुनाई देगी?
मैं शिवराज नहीं हूं कि झूठ बोल दूं। आगे कहा कि तुअर दाल 2014 में 65 रुपए आज 110 रुपए। यही हाल मूंग, उड़द की दाल का है। खाने का तेल आज 200 रुपए लीटर हो गया। दूध आज 65-70 का हो गया है। महंगाई हर वर्ग की कमर तोड़ रहा है। महंगाई की वजह से कई लोग भिखारी हो गए।
प्रेसवार्ता में पूर्व CM कमलनाथ ने पेगासस मामले में कहा कि पेगासस मामला अभी और उजागर होगा। इंटरनेशनल मीडिया ने उजागर किया ये मामला। फ्रांस ने जांच शुरू कर दी। आगे कहा कि इस जाल में सरकार के सभी आलोचकों को डाला गया है। यदि भारत सरकार ने नहीं खरीदा तो किसी ने तो खरीदा है। कहीं चीन ने तो नहीं खरीदा है, ये सरकार बताए। ऐसा किसी देश में नहीं हुआ जहां सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस की जासूसी हुई हो।
Read More News: आखिर बिलासपुर कब बनेगा स्मार्ट? 114 करोड़ की पहली किस्त जारी होने के बावजूद सभी प्रोजेक्ट अधूरे
खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए सर्वे के बाद टिकट घोषित होगा। वहीं अरुण यादव के टिकट के सवाल कहा कि अरुण यादव ने अब तक टिकट के लिए मांग नहीं की है।
Read More News: ‘जिंदगी’ हारी, ‘दिल’ जीता! संक्रमितों की जान बचाते-बचाते खुद जान गंवा बैठे डॉ शैलेंद्र साहू, दी गई भावभीनी विदाई
ऑक्सीजन की कमी मौत मामले में कमलनाथ ने कहा कि MP में ऑक्सीजन की कमी से न जाने कितनी मौत हुई है, लेकिन राज्यसभा में ये बयान दे रहे हैं कि मौत नहीं हुई। ये लोग झूठ बोलते हैं। 80 फीसदी मौतें कोविड से हुई हैं, श्मशान घाट के आंकड़े हमने निकाले हैं। दबाने छिपाने और खरीदने का काम करती है भाजपा सरकार
भाजपा अभी झारखंड के विधायकों को खरीद रही है।
Read More News: सौभाग्य योजना में पलीता! घर-घर बिजली पहुंचाने की योजना में घोटाला, रोशनी पर भ्रष्टाचार की कालिख