कोरोना पर CM शिवराज ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों की ली आपात बैठक, युद्ध स्तर पर अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने के दिए निर्देश

कोरोना पर CM शिवराज ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों की ली आपात बैठक, युद्ध स्तर पर अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने के दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। रोकथाम और अस्पतालों में सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज हर दिन समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में आज कोरोना को लेकर बुलाई आपात बैठक में सीएम शिवराज ने मंत्रियों को दो टूक में युद्ध स्तर पर जुट जाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:बंगाल में चौथे चरण का रण, दोपहर 12 बजे तक 33.98% मत…

बढ़ते संक्रमित मरीजों के लिए अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से चर्चा की। आपात बैठक में सीएम ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर जुट जाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:चौथे चरण के मतदान के बीच हिंसा, सुरक्षाबलों की फायर…

मध्यप्रदेश में हर दिन रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके कारण सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल फूल हो गए। कोविड सेंटरों में भी मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। यह हाल प्रदेश के सभी जिलों में हैं।

ये भी पढ़ें:जवान रामेश्वर मन्हास से पूछताछ जारी, CRPF हेडक्वार्…