भोपाल। मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा में कल सुबह से वोटिंग शुरू हो जाएगी। इसे लेकर एक ओर जहां प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई है तो वहीं दूसरी ओर सियासी बयानबाजी का दौर पहले से और ज्यादा तेज हो गई। किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर हमला बोला है।
Read More News: पूर्व सीएम कमलनाथ के चुनाव प्रचार पर लगी रोक पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारक के तौर पर लगाई है रोक
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कमलनाथ ने तो किसानों के सिर पर ब्याज की गठरी रख दी। सत्ता में रहते ही लगातार भ्रष्टाचार किए। बैंक से सार्टिफिकेट बटवाए और पैसे नहीं दिए। पीएम सम्मान निधि की सूची तक नहीं भेजी। पीएम आवास योजना का भी पैसा नहीं दिया, बच्चों का लैपटाप भी नहीं दिया। उन्होंने सब छीनी और हमारी सरकार ने सब योजनाएं चालू कर दी।
Read More News: मध्यप्रदेश की 28 और छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर कल डाले जाएंगे वोट, डोर-टू-डोर प्रचार में जुटी पार्टियां, चुनाव आयोग ने भी पूरी की तैयारी
ऐसे लोगों को प्रदेश के जनता मुहंतोड़ जवाब देगी। सीएम ने घोषणा की है कि लव के नाम पर कोई जेहाद नहीं होगा। जरुरत पड़ी तो कानूनी व्यवस्था बनाई जाएगी। बिना इजाजत के कोई प्रदर्शन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
Read More News: BJP प्रत्याशी पर शराब बांटने का आरोप, वीडियो बना रहे ग्रामीण की समर्थकों ने की पिटाई