भोपाल। केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है। अपने वीडियो संदेश में सीएम शिवराज ने देश के स्थानीय उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए मिशन के रूप में कार्य करने की बात कही हैं।
Read More News: मुख्यमंत्रियों की रैकिंग में सीएम भूपेश बघेल दूसरे नंबर पर, टॉप 5 में जगह नहीं बना पाए बीजेपी
एक मिनट 18 सेंकड के वीडियो में सीएम शिवराज ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का अह्वान किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा- मैं देश के स्थानीय उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए मिशन के रूप में कार्य करूंगा व यथासंभव लोकल उत्पादों का ही उपयोग करूंगा।
पीएम श्री @narendramodi के आह्वान पर संकल्प लेता हूँ कि मैं भारत के संविधान द्वारा निर्देशित नागरिक कर्तव्यों का पालन करूंगा।मैं राष्ट्रीय एकता,लोकतंत्र के मूल्यों,समता मूलक समाज के निर्माण,सर्वधर्म समभाव व मूल्य आधारित राजनीति को प्रोत्साहित करूंगा। #हमारा_संकल्प_आत्मनिर्भर_भारत pic.twitter.com/li8PMZ4als
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 3, 2020
Read More News:‘निसर्ग’ तूफान का प्रदेश में भी दिखेगा व्यापक असर, प्रमुख शहरों में तेज हवाओं के साथ
मैं #COVID19 से लड़ने हेतु सामाजिक जागरुकता स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाऊंगा। वहीं #हमारा_संकल्प_आत्मनिर्भर_भारत लिखा।
Read More News: किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य, प्रापर्टी का बाजार मूल्य के बराबर मिलेगा लोन-