गलवान घाटी में शहीद के ​परिजनों के लिए सीएम का ऐलान, 1 करोड़ रुपए सम्मान निधि, पक्का मकान और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी

गलवान घाटी में शहीद के ​परिजनों के लिए सीएम का ऐलान, 1 करोड़ रुपए सम्मान निधि, पक्का मकान और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी

  •  
  • Publish Date - June 18, 2020 / 05:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

भोपाल: लद्दाख के गलवान घाटी में बीते दिनों भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों में मध्यप्रदेश के रीवा जिले का एक जवान भी शामिल था। रीवा के लाल दीपक सिंह की शहादत को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नमन किया है। सीएम शिवराज ने शहीद दीपक सिंह के परिजनों को 1 करोड़ रुपए सम्मान निधि, एक पक्का मकान और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

Read More: कोरोना की चेन को तोड़ने रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, बंद रहेंगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

सीएम शिवराज ने कहा कि रीवा के लाल, अमर शहीद स्व. दीपक सिंह पर हम सभी मध्यप्रदेशवासियों को गर्व है! उनका परिवार अब हमारा परिवार है। सम्मान स्वरूप उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि, एक पक्का मकान और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। जय हिंद!

Read More: प्रदेश में आज मिले 182 नए मरीज, 244 ने जीती कोरोना से जंग, एक्टिव केस की संख्या 2308 हुई

बता दें कि जवान दीपक सिंह कर्चुलियान थाना क्षेत्र के फरेंदा के रहने वाले थे। बीते नवंबर माह में ही उनकी शादी हुई थी । दीपक सिंह 16 बिहार रेजीमेंट में तैनात थे। परिजनों को दी गई सूचना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। खबर सुनने के बाद नवविवाहिता का गहरे सदमे में डूब गई है।

Read More: पहली से पांचवी तक के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाओं पर सरकार ने लगाई रोक, 6वीं से 8वीं तक के बच्चों की कक्षाएं अब दो पालियों में