भोपाल। उपचुनाव में 19 सीटों पर जीत का झंडा लहराने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह है। जीत के बाद आज तुलसी मानस प्रतिष्ठान की शुरूआत भी हो गई। इस मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मुझे खुशी है कि कल चुनाव परिणाम के बाद आज के दिन की शुरूआत तुलसी मानस प्रतिष्ठान के साथ की है। आगे कहा कि तुलसी मानस प्रतिष्ठान हमारे प्रदेश में भगावन राम के विचार को लोगों तक पहुंचा रहा।
Read More News: विधायक रेणु जोगी बोली- कांग्रेस जश्न मनाकर फिर से स्वर्गीय जोगी का कर रही अपमान
इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए उनके द्वारा नीतीश कुमार को किए ट्वीट पर कहा कि वो ऐसे ट्वीट करते हैं जिनका जमीनी स्तर पर कुछ नहीं होता। कोई गंभीरता से नहीं लेता। वो हास्यप्रद ट्वीट करते हैं वो चर्चा में आने के लिए ऐसे ट्वीट करते हैं।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से की मुलाकात
बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान राजभवन पहुंचे। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल से मुलाकात की। वहीं उपचुनाव में मिली जीत के बाद पूर्णबहुमत मिलने की जानकारी राज्यपाल को दी। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। अब संभावना जताई जा रही है कि खाली पड़े 5 मंत्री के पद पर जल्द ही नामों पर सहमति बन जाएगी।
Read More News:मरवाही में कांग्रेस उम्मीदवार केके ध्रुव ने दर्ज की जीत, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की घोषणा
पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को दी श्रद्धांजलि
आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की जयंती है। इस मौके पर सीएम शिवराज ने उनके निवास पहुंचक स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा को श्रद्धांजलि दी।
Read More News: मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव की बड़ी जीत, बीजेपी प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह को हराया