आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप पर बैठक, CM शिवराज बोले- कौन-कौन से नवाचार होंगे, रेवेन्यू कैसे बढ़े इस पर करेंगे विचार

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप पर बैठक, CM शिवराज बोले- कौन-कौन से नवाचार होंगे, रेवेन्यू कैसे बढ़े इस पर करेंगे विचार

  •  
  • Publish Date - January 5, 2021 / 06:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

भोपाल। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रिसमूह की अहम बैठक लेने जा रहे हैं। सीएम कोलार डेम के रेस्ट हाउस में मंत्रियों से सिंगल एजेंडे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के ड्राफ्ट पर वन टू वन चर्चा करेंगे । इस दौरान मंत्रियों को बताना होगा कि उनके विभाग को मिले लक्ष्य पर अब तक क्या प्रगति हुई।

Read More News: MP Ki Baat: शिव का ‘रुद्रावतार’! आखिर मुख्यमंत्री को क्यों लेना पड़ा ये रुद्रावतार?

बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज हम आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग के लिए इकट्ठा हुए हैं। मध्यप्रदेश को आगे ले जाना है। आत्म निर्भर एमपी बनाना है। इसे लेकर डेस्टिनेशन कैबिनेट में चर्चा होगी। हर क्षेत्र में विभाग बार समीक्षा होगी और आगे की प्लानिंग होगी कि कौन-कौन से नवाचार होंगे। रेवेन्यू कैसे बढ़े इस पर विचार करेंगे। सुशासन कैसे स्थापित हो ये हमारी कोशिश है। वैक्सिनेशन को लेकर भी हम चर्चा करेंगे। बता दें कि यह बैठक वीरपुर क्षेत्र कोलार डेम के रेस्ट हाउस में यह बैठक हो रही है।

Read More News: CG Ki Baat: 9 हजार करोड़ वाली सियासत! डी पुरंदेश्वरी ने मांगा 9 करोड़ का हिसाब, तो सत्ता पक्ष ने 

बैठक में मंत्री बताएंगे कि उनका विभाग इस योजना को अगले तीन साल में कैसे पूरा करेगा। इसके लिए आर्थिक संसाधन कैसे जुटाएंगे। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री का फोकस रोजगार पर है । बैठक में मंत्री यह भी बताएंगे कि उनके विभाग की आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत कितने रोजगार सृजन करने की योजना है।

Read More News: सत्येंद्र यादव का गंभीर आरोप, कहा- मेरे निष्कासन के पीछे कांग्रेस से भाजपा में गए बड़े नेताओं का हाथ, लगा सवालिया निशान