सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने की प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से चर्चा

सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने की प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से चर्चा

  •  
  • Publish Date - April 11, 2020 / 09:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन विषय पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भी पीएम ने लंबी चर्चा की। सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि फिलहाल देश में लॉक डाउन  न हटाया जाए।
लोगो की जिंदगी महत्वपूर्ण, उसे बचाने लॉक डाउन जरूरी है। बता दें कि  मध्यप्रदेश के 20 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है और इंदौर और भोपाल में में लगातार कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। पीएम मोदी ने लॉकडाउन को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों की राय जानी। ओडिशा और पंजाब में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा चुका है। 

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन को मजाक बना रहे जनप्रतिनिधि, बीजेपी विधायक ने दी बिरयानी पा…

सीएम शिवराज ने सराहा पीएम मोदी का नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पीएम के साथ चर्चा में उनकी जमकर तारीफ की, सीएम शिवराज ने कहा कि
आपके आह्वान पर सारा देश एक सूत्र में बंध गया । आपने कहा कि दिए जलाओ, आपने कहा कि ताली- थाली बजाओ, सब साथ आए , आपने बिना भेद भाव के सब की चिंता की , ये हमारा सौभाग्य कि आपके जैसा नेतृत्व हमारे पास है। आज आपका नेतृत्व पूरा विश्व देख रहा है। उसे सराहा जा रहा है । मध्यप्रदेश लगातार टेस्टिंग क्षमताओं को बढ़ा रहा है। PPE किट और N95 मास्क का वितरण तेजी से किया जा रहा है। सीएम शिवराज ने कहा कि हमने 23 कोविड हॉस्पिटल चिन्हित किए हैं ।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी लॉकडाउन पर करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा, सीएम शिवराज शा.

वहीं पीएम मोदी ने देश के सभी सीएम से कहा कि राज्यों के सुझावों पर गौर किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अमरिंदर सिंह (पंजाब), ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल), उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र), योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), मनोहर लाल खट्‌टर (हरियाणा), के चंद्रशेखर राव (तेलंगाना) और नीतीश कुमार (बिहार) समेत दूसरे राज्यों के सीएम शामिल हुए। इससे पहले मोदी 20 मार्च और 2 अप्रैल को भी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुके हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। अभी तक 9 राज्य केंद्र से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर चुके हैं।