भोपाल: मध्यप्रदेश में मानसून सत्र शुरू होने से पहले सीएम कमलनाथ ने आला अधिकारियों की रविवार को बैठक बुलाई है। बैठक में बजट को लेकर चर्चा की जा रही है। बताया जा रहा है कि बजट की पूरी तैयारी हो चुकी है, लेकिन कुछ खामियों को दूर करने अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। बैठक सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में वित्त मंत्री तरुण भनोत, मुख्य सचिव एसआर मोहंती वित्त विभाग के आला अधिकारी मौजूद हैं।
Read More: शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा- लोकसभा चुनाव में 20 सीट जीतने के बाद भी संतुष्ट नहीं भाजपा…
गौरतलब है कि मानसून सत्र 8 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा। 19 दिवसीय सत्र में होंगी 15 बैठकें होंगी। मध्यप्रदेश का बजट विधानसभा के मानसून सत्र में ही पेश होना है। वहीं यह माना जा रहा है कि विधानसभा का मानसून हंगामेदार होने वाला है।
Read More: लोगों की समस्या सुन बौखलाए पूर्व सीएम, फोन पर कलेक्टर को दी चेतावनी
विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी तबादला, कर्जमाफी और बिजली कटौती जैसे बड़े मुद्दे बनाकर सरकार का घेराव करते हुए प्लोर टेस्ट की मांग कर सकती है।