भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले सीएम कलनाथ ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में विधानसभा को लेकर सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों के जवाब देने और सरकार द्वारा किए गए कामों को सदन में उठाने को लेकर रणनीति तैयार की गई।
बैठक के बाद मंत्री तरुण भनोट ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि गुलाम नबी आजाद ने विधायकों को बेहतर काम के निर्देश दिया है। आजाद ने सभी विधायकों को एकजुट होकर काम करने का निर्देश दिया है। आजाद ने बैठक के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश की जनता को बेहतर बजट मिलेगा, केंद्र के बजट से जनता को जो निराशा हुई है वो मध्यप्रदेश की जनता के साथ नहीं होगा। कर्नाटक की तरह नहीं होगा मध्यप्रदेश का हाल। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को सलाह देते हुए कहा है कि वे मौसम का मजा लें।
बैठक से निकलकर मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस का इतिहास बताते हुुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास खरीद फरोख्त का नहीं रहा है। यह काम बीजेपी का है। सत्र में सारे विधायक एकजुट होकर काम करें। वहीं, कर्नाटक में मचे सियासी बवाल के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि मेरे चेहरे पर दिख रहे आत्मविश्वास से क्या लगता है आपको?
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/g8IFzBcqVF4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>